Dispute with management of college

श्रीमान जी कृपया कर आप हमारे कुछ प्रश्नो का उत्तर दीजिये.हम आप के आभारी रहेंगे. 1 क्या निजी संस्थान जो किसी यूनिवर्सिटी से मान्यताप्राप्त है क्या वहाँ ग्रेड सैलरी नहीं मिलती? 2 क्या निजी संस्थान को खुद फैसला करने का हक़ है की वो अपने कर्मचारियों को क्या तन्खा दे क्या नहीं? 3 अगर केस हाई कोर्ट मे दायर है तो क्या कोर्ट उस केस को यूनिवर्सिटी को स्थान्तरित कर सकती है? 4 लेबर केस का फैसला आने मे कितना समय लगता है और हमारे केस मे कितना समय और लग सकता है? 5 मैनेजमेंट के वकील सिर्फ मेडिकल दे कर समय खराब कर रहे है और इस कोशिश मे है की ये केस यूनिवर्सिटी पैनल मे भेज दिया जाये और कर्मचारी परेशान हो कर नौकरी से चला जाये. 6 इस केस की हिस्ट्री को जान कर कृपया कर आप ये बताये की इस केस मे हमारा वकील क्या कर सकता है? उसको क्या करना चाहिए था और वो क्या नहीं कर रहा है? 7 श्रीमान साथ ही आप ये भी बताये की अब हम क्या करे इस केस को जीतने का लिए? इस केस पर हमारा और हमारे परिवार का भविष्य दाव पर लगा है. 8 श्रीमान जी कॉलेज मैनेजमेंट का कहना है की केस कोर्ट मे विचारधीन है इस लिए आप को इन्क्रीमेंट नहीं दिया जायेगा.श्रीमान जी क्या कॉलेज मैनेजमेंट हमारा सालाना इन्क्रीमेंट रोक सकते है? कृपया कर हमारी समस्या का समाधान करे. धन्यवाद

Add Comment
0 Answer(s)

Your Answer

By posting your answer, you agree to the privacy policy and terms of service.